हैदराबाद टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को भुवनेश्वर ने दिया झटके पर झटका, 3 बल्लेबाज आउट--2nd Test: India vs Australia 2013

हैदराबाद टेस्ट: भारत का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज आउट

हैदराबाद टेस्ट: भारत का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज आउटहैदराबाद : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खबर लिखे जाने तक चार विकेट के नुकसान पर 42 ओवर में 126 रन बना लिए हैं। कप्तान माइकल क्लार्क 44 और मैथ्यू वेड 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उसके लिए अब तक निराशाजनक साबित हुआ है। कंगारू बल्लेबाज मैच की शुरुआत से भारतीय गेंदबाजीं के दबाव में नजर आए।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की डेविड वार्नर और एड कोवान की सलामी जोड़ी क्रीज पर अधिक समय नहीं गुजार सकी। पहला विकेट वार्नर के रूप में गिरा। वह छह रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

कोवान भी 15 रनों के कुल योग पर भुवनेश्वर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने चार रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फिल ह्यूज और शेन वाटसन ने कुछ सम्भलकर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई।

इस साझेदारी को तोड़ने का काम भी भुवनेश्वर ने ही किया। वाटसन 23 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ह्यूज (19) रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे। भारत की ओर से अब तक भुवनेश्वर तीन और अश्विन एक विकेट चटका चुके हैं।

भारतीय टीम में इस मैच के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल आज अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 09:19

comments powered by Disqus