हैदराबाद टेस्ट रद्द नहीं होगा : BCCI

हैदराबाद टेस्ट रद्द नहीं होगा : BCCI

हैदराबाद टेस्ट रद्द नहीं होगा : BCCIज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेला जाने वाला टेस्ट मैच रद्द नहीं होगा। हैदराबाद के दिलसुख नगर में गुरुवार शाम हुए दो विस्फोटों के बाद दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अटकलें लगने लगी थीं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो मार्च से खेला जाना है। जबकि पहला टेस्ट मैच 22 फरवरी से चेन्नई में खेला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिलसुख नगर में हुए दो बम विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हुई है और 119 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

First Published: Friday, February 22, 2013, 10:49

comments powered by Disqus