Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:35

हैदराबाद : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि यदि राज्य सरकार मदद करे तो वह आंध्र प्रदेश की राजधानी में मुक्केबाजी अकादमी खोलना चाहते हैं। बीजिंग खेलों के कांस्य पदक विजेता विजेंदर कल यहां 59वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के संदर्भ में आये थे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हैदराबाद से उनकी अच्छी यादें जुड़ी हैं तथा उन्होंने यहां 2003 में हुए एफ्रो एशियाई खेलों में पदक जीता था। विजेंदर का मानना है कि आंध्र प्रदेश और अन्य दक्षिण अफ्रीकी राज्यों के पास कौशल की कमी नहीं है तथा शहर में जरूरी आधारभूत ढांचा स्थापित करने से राज्य में मुक्केबाजी को आगे बढ़ाया जा सकता है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में चैंपियनशिप का उदघाटन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:35