Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 22:43

मुंबई : वर्ष 2008 फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन सिंगापुर ग्रां प्री से एक हफ्ते पहले 16 सितंबर को अपनी रेसिंग कार में यहां मरीन ड्राइव पर ड्राइविंग का लुत्फ उठाएंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, हैमिल्टन अपनी मैकलारेन मर्सीडीज एमपी-27 कार पर क्वींस नेकलेस पर ड्राइवर करेंगे जिसे फार्मूला वन रेस ट्रैक की तरह सजाया जायेगा और इसमें स्टैंड के अलावा पिट गैराज भी होंगी।
इंग्लैंड के इस ड्राइवर ने कहा कि वह पिछले साल बेंगलूर में ड्राइव करने के बाद दोबारा भारत का दौरा करने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत आना मुझे पंसद है और मैं इस बार मुंबई जाने के लिए उत्साहित हूं। मैं वोडाफोन को टीम का सहयोग करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ हैमिल्टन ने कहा, ‘पिछले साल बेंगलुरु का मेरा अनुभव शानदार था और इस साल मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह रोमांच मुंबई में काफी बेहतर होगा।’ कुछ भाग्यशाली ग्राहकों को पूर्व फार्मूला वन चैम्पियन के साथ कार में बैठने और पिट गैराज देखने का मौका मिलेगा। ()
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:43