Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 13:37

नई दिल्ली : भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम के संभावितों की संख्या बेंगलूर के साइ सेंटर में 25 से 27 जुलाई तक हुए चयन ट्रायल के बाद 48 से घटाकर 33 कर दी गई है ।
हाकी इंडिया के चयनकर्ता बी पी गोविंदा, आर पी सिंह और अजरुन हलप्पा, हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस, जूनियर टीम के कोच ग्रेग क्लार्क और वैज्ञानिक सलाहकार जासन कोंरेथ के अलावा सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह ने छह से 15 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिये सर्वसम्मति से यह छंटनी की ।
हाकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार जूनियर खिलाड़ियों का अ5यास शिविर 11 अगस्त से शुरू हो रहा है । सूची में चार गोलकीपर , 11 डिफेंडर, नौ मिडफील्डर और नौ फारवर्ड हैं ।
सूची : गोलकीपर : सुशांत टिर्की, हरजोत सिंह, जगदीप दयाल, अभिनय कुमार पांडे डिफेंडर : सुखमनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरजिंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जतिंदर सिंह, संपत कुमार मेलाराम, दीपसन टिर्की, प्रदीप मोर, सुमित मिडफील्डर : हरजीत सिंह, देविंदर वाल्मीकि, सतबीर सिंह, ललित उपाध्याय, इमरान खान, स्टानली मिंज, अरमान कुरैशी, बलजीत सिंह, आमिर खान फारवर्ड : सुखदेव सिंह, मोहम्मद निजामुद्दीन, गुरप्रीत सिंह, पी एल थिमन्ना, गगनदीप सिंह, तरणदीप सिंह, अफनान युसूफ, आमोन मिराश टिर्की, सिद्धार्थ शंकर । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 13:37