Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 13:50
नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आज शिव नरेश को राष्ट्रीय टीम और हीरो हॉकी इंडिया लीग के लिये अपना पोशाक साझेदार बनाया। इस साझेदारी के तहत शिव नरेश खिलाड़ियों को मैदान के भीतर और बाहर खेलने और अभ्यास की पोशाकें मुहैया कराएगा। इसमें ट्रेनिंग शार्ट्स, शर्ट और ट्रैक सूट शामिल हैं।
हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘शिव नरेश सीनियर और जूनियर पुरूष और महिला टीमों को खेलने और यात्रा की किट मुहैया कराएगा। ये पोशाकें नमी पर काबू रखने वाले कपड़े से बनाई गई है ताकि खिलाड़ियों को पसीना न आए।’ हॉकी इंडिया लीग में शिव नरेश तकनीकी अधिकारियों, अंपायरों और लीग के स्टाफ के लिये भी पोशाकें बनाएगा।
भारतीय पुरुष टीम मलेशिया के इपोह में 24 अगस्त से एक सितंबर तक चलने वाले नौवें एशिया कप में भी शिव नरेश की पोशाकें पहनेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 13:50