Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 23:44

नई दिल्ली : पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ सोहेल अब्बास सहित पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों ने अगले साल पांच जनवरी से तीन फरवरी तक होने वाली हॉकी इंडिया लीग के शुरूआती टूर्नामेंट के लिए अनुबंध किया है। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक अगले महीने लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में 14 पाकिस्तानी खिलाड़ियों सहित 80 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर में शामिल सोहेल 349 गोल के साथ हॉकी के इतिहास में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। वह इस साल लंदन ओलंपिक खेलों में सातवें स्थान पर रही पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी थे। 19 वर्षीय फारवर्ड अली शान के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी ओलंपिक में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। अली ओलंपिक खेलों के लिए 20 खिलाड़ियों की संभावित टीम में शामिल थे।
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘हम खुश है कि ओलंपिक खेलों के लिए पाकिस्तानी टीम के सभी अहम खिलाड़ियों ने खुद को हाकी इंडिया लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रखा है।’ बत्रा ने कहा, ‘हमें पता है कि भारतीय प्रशंसक इन सितारों को छह टीमों का हिस्सा बनते हुए देखना पसंद करेंगे जो देश में हाकी को बढ़ावा देने वाले रोमांचक टूर्नामेंट में खिताब के लिए भिड़ेंगी।’ पाकिस्तान हाकी महासंघ के अध्यक्ष कासिम जिया और सचिव मोहम्मद आसिफ बाजवा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके 14 खिलाड़ी हाकी इंडिया लीग की खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा होंगे। नीलामी में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
गोलकीपर : इमरान शाह और इमरान बट।
डिफेंडर : मोहम्मद इरफान, सोहेल अब्बास, मोहम्मद इमरान और सैयद काशिफ शाह।
मिडफील्डर : मोहम्मद रिजवान जूनियर, फरीद अहमद, राशिद महमूद और मोहम्मद तौसीक।
फारवर्ड : मोहम्मद रिजवान सीनियर, शफकत रसूल, वकास मोहम्मद और अली शान।
First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:44