`हॉकी इंडिया से पूछो, क्यों खराब है टीम का प्रदर्शन`

`हॉकी इंडिया से पूछो, क्यों खराब है टीम का प्रदर्शन`

`हॉकी इंडिया से पूछो, क्यों खराब है टीम का प्रदर्शन`जालंधर : हॉकी के इतिहास में लंदन ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली टीम के विदेशी कोच माइकल नोब्स ने आज यहां सवालों का सीधा उत्तर देने से बचते हुए कहा कि ओलम्पिक प्रदर्शन के बारे में हाकी इंडिया से पूछिये, मैं कुछ नहीं कह सकता। हॉकी पंजाब की ओर से आयोजित प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेने आए भारतीय हाकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं आपके किसी भी सवाल का उत्तर देने में सक्षम नहीं हूं। ओलंपिक में टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में कुछ भी पूछना है आप हाकी इंडिया से पूछिये। टीम के हार के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए नोब्स ने कहा कि स्थिति से सभी अवगत हैं । इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि हाकी इंडिया ने उन्हें मीडिया से बातचीत करने से मना किया हुआ है इसलिए बेहतर होगा कि इस बारे में हाकी के शीर्ष संगठन से बातचीत की जाए।

नोब्स ने कहा, हाकी इंडिया ने मुझे इस बारे में बोलने से या मीडिया से बातचीत करने से मना किया हुआ है । इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता । बेहतर होगा कि आप हाकी इंडिया के अधिकारियों से हार का कारण पूछे । यह पूछे जाने पर कि टीम के खराब प्रदर्शन के क्या कारण है और आपको नहीं लगता कि पेनाल्टी कार्नर, डिफेंस और फारवर्ड पिछले दो साल में और कमजोर हुआ है, आस्ट्रेलियाई कोच ने जिम्मेदारी हाकी इंडिया पर डालते हुए कहा, मैने पहले ही कहा है कि मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।

जब यह पूछा गया कि अपेक्षाकृत पंजाब की कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शनक अच्छा नहीं रहा है, आज के मैच में 3-0 से बढ़त के बावजूद मैच ड्रा हो गया, नोब्स ने समझाते हुए कहा, हमने इस मैच से पहले अ5यास नहीं किया था और हम मैच हारे नहीं हैं । मैच बराबरी पर छूटा है। पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाने के बारे में पूछने पर नोब्स ने जोर से कहा कि यह प्रदर्शनी मैच था। इससे कोई फर्क नहीं पडता है। हमने इसके लिए अ5यास भी नहीं किया था।

यह पूछने पर कि आप पिछले लगभग दो साल से टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं और अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ प्रदर्शनी मैच और पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करने के लिए टीम को अब भी पूर्व अ5यास की जरूरत है, नोब्स ने मैदान की ओर भागते हुए तल्ख लहजे में कहा, मैं यहां आपके सवालों का उत्तर देने के लिए नहीं बैठा हूं। आप इस सब बारे में हाकी इंडिया से पूछिये। मैं आपसे कोई बात नहीं करूंगा। जालंधर में खेले गए आज सुबह दूसरे प्रदर्शनी मैच के शुरूआत में 3-0 की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय टीम पंजाब एकादश के खिलाफ मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी और पंजाब के शानदार प्रदर्शन से मैच 3-3 की बरारबी पर छूटा।

इस बीच भारतीय टीम ने गोल करने के कई मौके गंवाये और अंतिम कुछ मिनटों में मिले लगातार तीन पेनाल्टी कार्नर को भी वे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। नोब्स से इसी बाबत भी पूछा गया था लेकिन वह नाराज हो कर चले गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:31

comments powered by Disqus