Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 09:11
आकलैंड : गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियन्स ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरूआत करते हुए शनिवार को स्पेन को 3-2 से हराया लेकिन पाकिस्तान ने ब्रिटेन को हराकर उलटफेर करने का मौका गंवा दिया।
अगले साल होने वाले ओलंपिक से पहले हाकी के अंतिम बड़े टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जेमी ड्वेयर ने दो गोल दागे। ड्वेयर ने हालांकि स्वीकार किया कि लगातार चौथे चैम्पियन्स ट्राफी खिताब की कवायद में जुटा ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम और खिताब की प्रबल दावेदार की अपनी प्रतिष्ठा पर खरा नहीं उतरा।
स्पेन ने तेज शुरूआत की और ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन ड्वेयर ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर गत चैम्पियन टीम को बढ़त दिला दी। चैम्पियन्स ट्राफी के 22 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीन बार हराने में सफल रहे स्पेन ने 15 मिनट बाद जार्ज दबांच के गोल की मदद से वापसी की जिन्होंने संतुलन खाने के बावजूद गोलकीपर एंड्रयू चार्टर को छकाते हुए गोल दाग दिया। दो मिनट बाद एडवर्ड तुबाउ ने स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 14:44