Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 12:24
नई दिल्ली : कनाडा पुरूष हाकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफायर में धमाकेदार शुरूआत करते हुए इटली को 9-0 से हराकर बाकी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी जबकि दूसरे मैच में फ्रांस ने पोलैंड को 2-1 से मात दी।
दो साल पहले मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर विश्व कप खेल चुकी कनाडाई टीम ने पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में छह गोल किये। कनाडा के लिये राब शार्ट -34वां और 57वां मिनट- और मैट गेस्ट - 20वां और 26वां मिनट - में गोल दागे। उसके अलावा डेविड जेम्सन - 13वां मिनट , हडसन स्टीवर्ट- 39वां मिनट , लेन स्मिथे-54वां और फिलीप राइट-तीसरा मिनट, ने गोल किए।
दूसरे मैच में फ्रांस ने पोलैंड को 2-1 से हराया। फ्रांस के लिये हुजो जेनेस्टेट -नौवां मिन और लुकास सेवेस्टर -39वां मिनटने गोल किये। वहीं पोलैंड के लिये एकमात्र गोल 41वें मिनट में जिमोन ओस्जिजिक ने दागा । कनाडा को कल पोलैंड से , फ्रांस को सिंगापुर और इटली को मेजबान भारत से खेलना है । (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 19:55