Last Updated: Friday, June 8, 2012, 18:47

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को कोर ग्रुप से 32 सम्भावित सीनियर पुरुष खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जिन्हें वर्ष 2012-13 सत्र के लिए वार्षिक अनुबंध दिया जाएगा। पुणे के बालेवाडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में छह-सात जून के बीच हुए ट्रायल के बाद कुल 48 खिलाड़ियों के कोर ग्रुप से इन 32 खिलाड़ियों को चुना गया है।
ट्रायल के समय एचआई के चयनकर्ता बलबीर सिंह और बी.पी. गोविंदा सहित भारतीय टीम के मुख्य कोच माइकल नोब्स, फिजियो डेविड जॉन और सरकार के पर्यवेक्षक हरविंदर सिंह उपस्थित थे।
एचआई ने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अनुबंध के तहत कितनी राशि देनी है।
32 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है : गोलकीपर-भरत छेत्री, पी. आर. श्रीजेश, पी.टी.राव, वी.आर.रघुनाथ, इग्नेस टिर्की, संदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हरबीर सिंह।
मिडफील्डर- सरदार सिंह, कोथाजीत सिंह, गुरबाज सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह, एम.बी.अयप्पा, विपिन करकेट्टा, प्रदीप मोर और गुरमेल सिंह।
फॉरवर्ड- एस.वी.सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, सरवनजीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, तुषार खांडेकर, एस.के.उथप्पा, प्रधान्ना सोमन्ना, नितिन थिमैया, युवराज वाल्मीकी, धरमवीर सिंह, अकाशदीप सिंह, एम.जी.पूनाचा और प्रभदीप सिंह। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 18:47