Last Updated: Monday, September 26, 2011, 16:01
मुंबईः हॉकी के धुरंधर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने हॉकी की बेहतरी से लिए खिलाड़ियों के हितों को ज्यादा ध्यान देने की बात कही. उनका मानना है कि भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को भी हर मैच के लिए मैच फीस दी जानी चाहिए.
पिल्लै ने इंडिया इंटरनैशनल स्पोर्ट्स समिट दौरान कहा कि हॉकी खिलाडि़यों को हर मैच के लिए 25 हजार रुपये दिए जाने चाहिए. जब हम भारत के लिए खेलते थे तब हमें 20 डॉलर का भत्ता दिया जाता था. यहां तक कि हम जिस होटल में ठहरते थे उसमें अपने दोस्तों को कॉफी पीने के लिये आमंत्रित नहीं कर सकते थे या फिर हमें अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ता था. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को हॉकी इंडिया द्वारा 25-25 हजार रुपये का मामूली बोनस देने की घोषणा से मैं काफी आहत हुआ था. तब वह उन्हें केवल बुलाकर और एक कप चाय पिलाकर भेज देते तो अच्छा रहता. उन्हें इतनी कम राशि की पेशकश नहीं करनी चाहिए थी.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 00:43