Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 15:27

सैनटैंडर (स्पेन) : भारत को शनिवार को ला अलबेरिसिया स्टेडियम में खेले गए दूसरे हॉकी टेस्ट मुकाबले में स्पेन के हाथों 1-2 से हार मिली। भारत की ओर से एकमात्र गोल संदीप सिंह ने 28वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से किया। स्पेन की ओर से पाउ क्वेमाद ने 34वें और सैंटी फ्रेएक्सा ने 69वें मिनट में गोल दागा।
भारत ने संदीप के गोल के माध्यम से बढ़त हासिल की थी, लेकिन 34वें मिनट में क्वेमादा ने एक शानदार फील्ड गोल के माध्यम से स्पेन को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कप्तान फ्रेएक्सा ने अपनी टीम को अंतिम समय पर आगे कर दिया।
भारत के सीनियर खिलाड़ी इग्नेस टिर्की ने अपना 250वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। भारत अपना अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 15:27