Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 15:21
नई दिल्ली: स्कूल, कॉलेजों, विभिन्न हॉकी अकादमियों के छात्र और राज्य तथा केंद्रीय कर्मचारी 26 फरवरी को विशेष रिायती टिकट पर नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन क्वालीफायर टूर्नामेंट के मैच देख सकेंगे। इस दिन कुल तीन मैच खेले जाने हैं। इसमें भारत और फ्रांस के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला भी शामिल है। इसके अलावा दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।
छात्र तथा कर्मचारी 10 रुपये खर्च करके 'ए और सी' वर्ग के टिकट हासिल कर इन मैचों का लुत्फ ले सकते हैं। 'बी' वर्ग के टिकटों के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे।
हॉकी इंडिया के मुताबिक दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रियायती टिकट पाने के लिए छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को अपना परिचय पत्र मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट संख्या पांच-छह पर बने टिकट काउंटर पर दिखाना होगा।
26 फरवरी को पुरुष वर्ग में इटली-सिंगापुर के बीच पांचवें और छठे स्थान के लिए (3.00 बजे) से और पोलैंड-कनाडा के बीच तीसेर और चौथे स्थान के लिए (5.30 बजे) से प्लेऑफ मैच होंगे। फाइनल मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 20:51