हॉकी: भारतीय महिला टीम ने पोलैंड को हराया - Zee News हिंदी

हॉकी: भारतीय महिला टीम ने पोलैंड को हराया

 

नई दिल्ली : पिछले मैच में कनाडा को हराने वाली भारतीय महिला हाकी टीम ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर चल रहे ओलंपिक क्वालीफायर में अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को पोलैंड को 3-0 से हरा दिया। भारत के लिये पहले हाफ में रितुरानी (14वां मिनट), रानी रामपाल (36वां), पूनम रानी (62वां) ने गोल किये।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले भारत के लिये यह जीत मनोबल बढाने वाली रही। अब तक हुए तीन मैचों में भारत ने पहला उक्रेन से ड्रा खेला जबकि दूसरे मैच में कनाडा को हराया। कनाडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति में मंगलवार को तालमेल का साफ अभाव दिखा। पासिंग औसत दर्जे की थी और फिनिशिंग भी नजर नहीं आई। दूसरे हाफ में हालांकि खिलाड़ियों ने कमोबेश बेहतर प्रदर्शन किया।

 

विश्व रैंकिंग में भारत से 15 पायदान नीचे 28वीं पायदान पर काबिज पोलैंड की टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। भारतीय टीम छठे मिनट में ही गोल करने के करीब पहुंची लेकिन गोल के सामने बायीं ओर से वंदना कटारिया का निशाना चूका। पोलैंड ने 13वें मिनट में भारतीय गोल पर हमला बोला जिसे भारतीय गोलकीपर योगिता बाली ने बखूबी बचाया।

 

इसके दो मिनट बाद रानी ने पासिंग से बचने की फिराक में मौका गंवा दिया। पहले हाफ में स्कोर 1-0 रहा।
दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले ही मिनट में रानी ने गोल करके बढत दुगनी कर दी। भारत को 42वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया लेकिन 46वें और 47वें मिनट में मिले तीन पेनल्टी कॉर्नर पर विरोधी टीम भी कोई गोल नहीं कर सकी। पोलैंड को 55वें मिनट में फिर पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर पहला शॉट और रिबाउंड दोनों भारतीय गोलकीपर योगिता ने बचाये। भारत के लिये तीसरा गोल पूनम ने 62वें मिनट में किया जब सर्कल के भीतर भारतीय स्ट्राइकरों के अच्छे मूव पर पोलैंड की गोलकीपर नोविका डोमिनिका आगे निकली और गेंद उसके पैर के नीवे से गोल के भीतर चली गई।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 22:15

comments powered by Disqus