हॉकी लीग से जुड़े राजीव शुक्ला, अरूण जेटली

हॉकी लीग से जुड़े राजीव शुक्ला, अरूण जेटली

नई दिल्ली : आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, सीनियर भाजपा नेता अरूण जेटली अगले साल के शुरू में पूरे देश में होने वाली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के बोर्ड सदस्यों में शामिल हो गये । हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआईएल के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि हाकी जगत से बाहर की इन शख्सियतों की नियुक्ति से लीग के प्रोफाइल में बढ़ोतरी होगी ।

उन्होंने कहा, राजीव शुक्ला, अरूण जेटली ने एचआईएल के बोर्ड में शामिल होने का हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बत्रा ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि शुक्ला की जानकारी से हाकी लीग को फायदा मिलेगा क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन परिषद के अध्यक्ष हैं। जेटली के वकील और खेल प्रशासक के तौर पर अपार अनुभव से हमें लाभ मिलेगा। शुक्ला ने उम्मीद जतायी कि इस शुरूआती हॉकी लीग को काफी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि मुझे राष्ट्रीय खेल की सेवा करने का मौका दिया गया है और मुझे पूरा भरोसा है कि इसे अपार सफलता मिलेगी।

शुक्ला ने कहा, मुझे विश्वास है कि हमारे देश में हर कोई हाकी पसंद करता है। आईपीएल की तरह मुझे भरोसा है कि दुनिया भर के खिलाड़ी हाकी लीग में खेलना चाहेंगे। जेटली ने कहा, मैंने हाकी इंडिया द्वारा उठाये गये सकारात्मक कदमों को देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ यह पेशेवर लीग भारतीय हॉकी को तेजी से प्रगति करने में मदद करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 19:49

comments powered by Disqus