Last Updated: Friday, February 22, 2013, 00:24
नई दिल्ली : भारत की पुरुष हॉकी टीम ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 टूर्नामेंट के अपने तीसरे राउंड रोबिन मुकाबले में गुरुवार को आयरलैंड को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में सबसे कठिन बाधा पार कर ली है। अब उसके शीर्ष पर ही बने रहने की पूरी उम्मीद है।
आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं था। यही कारण है कि मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। मध्यांतर के बाद भारत ने जहां दो गोल किए वहीं आयरलैंड की टीम एक ही गोल कर सकी। मैच के अंतिम क्षणों में आयरलैंड को बराबरी करने के कई अच्छे मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी। यह भारत के लिए अच्छा ही रहा क्योंकि अब उसे छह टीमों की तालिका में शीर्ष पर से हटाने का माद्दा फिलहाल किसी और टीम में दिखाई नहीं दे रहा है।
भारत के लिए पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने 16वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए किया था। इसके बाद 27वें मिनट में आयरलैंड ने कॉनर हार्टे द्वारा किए गए गोल की मदद से बराबरी कर ली। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। इसके बाद 39वें मिनट में भारत के लिए वीआर रघुनाथ ने दूसरा गोल किया। रघुनाथ ने यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर किया। इसका जवाब आयरलैंड ने 51वें मिनट में किए गए फील्ड गोल से दिया। उसके लिए यह गोल इग्वेन मैगी ने किया।
ऐसा लग रहा था कि आगे बढ़ने का यह होड़ दोनों टीमों के बीच चलता ही रहेगा लेकिन 56वें मिनट में धर्मवीर सिंह द्वारा किए गए फील्ड गोल पर भारत ने बढ़त पाई और उसे अंत तक बरकरार रखा। यह अलग बात है कि अंतिम मिनट में भारत की रक्षापंक्ति ने खराब खेल के बावजूद ड्रॉ और हार को टाल दिया। भारत को अगले मैच में चीन से भिड़ना है। चीन भी कठिन टीम है लेकिन इस टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन जिस स्तर का रहा है, उसे देखते हुए भारत के लिए उसे हराने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। चीन को बांग्लादेश की टीम हरा चुकी है जबकि भारत अब तक अजेय है।
भारत का अंतिम मुकाबला मेजबान बांग्लादेश के साथ होना है। अपने पहले मैच में आयरलैंड को जीत के लिए संघर्ष कराने वाली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भारत को सावधान रहना होगा क्योंकि वह लय में लौटते हुए लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। बहरहाल, छह टीमों की तालिका की बात की जाए तो भारत ने तीन मैचों से नौ अंकों के साथ पहला स्थान बनाए रखा है जबकि आयरलैंड तीन मैचों से छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। चीन तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। चीन, बांग्लादेश और आयरलैंड के 6-6 अंक हैं लेकिन आयरलैंड गोल अंतर के लिहाज से चीन और बांग्लादेश से बेहतर स्थिति में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 00:24