हॉकी: हार के बावजूद कोच नोब्स ने टीम की तारीफ की

हॉकी: हार के बावजूद कोच नोब्स ने टीम की तारीफ की

हॉकी: हार के बावजूद कोच नोब्स ने टीम की तारीफ कीमेलबर्न : भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 की हार के बावजूद रक्षापंक्ति के अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। नोब्स ने कहा, भारतीय रक्षापंक्ति ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने उस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जिसने उन पर काफी दबाव बना रखा था।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी हॉकी खेली और हमें कोई मौका नहीं दिया। रक्षकों ने अच्छा खेल दिखाया और अपने चोटी के प्रतिद्वंद्वियों का डटकर सामना किया। आस्ट्रेलिया दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और सेमीफाइनल में साफ तौर पर उनका खेल बेहतर रहा लेकिन हमारा रक्षण अच्छा था।

नोब्स ने कहा कि वह खुश हैं कि टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इससे टीम को अगली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने में भी मदद मिलेगी। लंदन ओलंपिक में 12वें नंबर पर रहने के बावजूद भारत को इस बार चैंपियन्स ट्रॉफी में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। अगली चैंपियन्स ट्रॉफी 2014 में होगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इसका ढांचा बदल दिया है। अब यह हर दो साल में खेली जाएगी।

नोब्स ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ कांस्य पदक के लिये कल होने वाले मैच में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, हमें कांस्य पदक जीतने की उम्मीद है। यह एशियाई हॉकी के दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच अच्छा मुकाबला होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 17:04

comments powered by Disqus