Last Updated: Monday, April 30, 2012, 13:41
लंदन : रॉय हॉजसन का इंग्लिश फुटबाल टीम का मैनेजर बनना तय माना जा रहा है। यह खुलासा वेस्ट ब्रोम क्लब के मैनेजर हॉजसन के इस सम्बंध में फुटबाल एसोसिएशन (एफए) के साथ जारी बातचीत के बाद हुआ है। इस भूमिका के लिए 64 वर्षीय हॉजसन के रूप में सिर्फ एक उम्मीदवार के साथ साक्षात्कार किया गया है। इस दौड़ में टॉटेनहम हॉट्सपर के प्रबंधक हैरी रेडक्नैप का भी नाम शामिल था लेकिन अंतिम समय में रेडक्नैप इससे बाहर हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एफए ने रेडक्नैप के साथ सम्पर्क नहीं किया। वेस्ट ब्रोम के चेयरमैन जेरेमी पीस ने रविवार को हॉजसन को एफए से आगे की बातचीत की अनुमति प्रदान की।
हॉजसन को इंग्लैंड के सबसे अनुभवी फुटबाल कोचों में शामिल किया जाता है। उन्होंने स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और फिनलैंड की टीमों के लिए काम किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 19:11