Last Updated: Friday, December 14, 2012, 12:38
होबार्ट : फिलिप ह्यूज के नाबाद 82 रनों की बदौलत आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ शुक्रवार से खेली जा रही तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। ह्यूज 161 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं जबकि कप्तान माइकल क्लार्क सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और एड कोवान ने की।
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 18 रन जोड़े। कोवान को चार रन के निजी योग पर चनाका वेलेगेदरा ने शामिंडा इरांगा के हाथों कैच कराया। वॉर्नर 57 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए। वॉर्नर ने ह्यूज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।
आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट शेन वॉटसन के रूप में गिरा, जिन्हें 30 रन के निजी योग पर वेलेगेदरा ने माहेला जयवर्धने के हाथों कैच कराया। वॉटसन ने ह्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से वेलेगेदरा ने दो विकेट झटके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 12:38