Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 15:40

होबार्ट (आस्ट्रेलिया) : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के शानदार शतक से श्रीलंकाई टीम रविवार को यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रही, जिससे स्टंप तक आस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 141 रन की हो गई।
दिलशान ने 147 रन के लिए करीब सात घंटे तक बल्लेबाजी की। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (75) के साथ आस्ट्रेलिया में श्रीलंका की ओर से रिकार्ड 161 रन की साझेदारी भी निभायी और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की जिससे आस्ट्रेलिया की पांच विकेट पर 450 रन की पहली घोषित पारी से श्रीलंका 114 रन से पीछे रह गई थी।
आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाये 27 रन बना लिए थे और इससे उसकी मैच में पकड़ मजबूत हो गई है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर इस सत्र में पहली जीत की ओर बढ़ रही है।
एड कोवान 16 और डेविड वार्नर आठ रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं।
इससे पहले श्रीलंका ने दिलशान के 15वें टेस्ट शतक तथा मैथ्यूज (75) और प्रसन्ना जयवर्धने (40) के उपयोगी योगदान से पहली पारी में 336 रन बनाए।
चोटिल बेन हिल्फेन्हास की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई पीटर सिडल कर रहे थे, उन्होंने श्रीलंकाई पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 25.3 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। दिलशान का पारी बचाने का अभियान 98वें ओवर में मिशेल स्टार्क ने चाय के 30 मिनट बाद खत्म कर दिया। इस 36 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज ने 273 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके जमाए।
श्रीलंका ने चार विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दिलशान ने टीम को 251 रन के फालो आन स्कोर को पार कराने में मदद की।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दिलशान का दूसरा शतक था,उन्होंने 2004 में गाले में 104 रन बनाए थे। उन्होंने मैथ्यूज के साथ पांचवें विकेट के लिये 161 रन की रिकार्ड भागीदारी कर आस्ट्रेलिया की उन्हें जल्दी समेटने की उम्मीदों को पूरा नहीं होने दिया। इस तरह इन दोनों ने अरविंदा डि सिल्वा और रवि रत्नायके के बीच श्रीलंका की ओर से 1989 में सातवें विकेट के लिए 144 रन की रिकार्ड साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 15:40