Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 12:55

नई दिल्ली : इसरो ने अगले पांच साल के दौरान 58 अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम देने की योजना बनाई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए चंद्रमा और मंगल पर अंतरिक्ष यान भेजना, देश पर 24 घंटे नजर रखने वाले एक उपग्रह का प्रक्षेपण और 500 ट्रांसपोंडर तैनात करना इसरो की नीतियों का हिस्सा हैं।
अंतरिक्ष एजेंसी का उद्देश्य ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम का अपना संस्करण तैनात करना भी है। इसके लिए एजेंसी कक्षा में सात उपग्रहों का एक समूह स्थापित करेगी जो भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) बनाएगा।
मंत्रिमंडल ने 12वीं पंचवर्षीय योजना को पिछले सप्ताह मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की योजना वर्तमान में तैनात 187 ट्रांसपोंडरों में 400 ट्रांसपोंडर और जोड़ने की है ताकि डीटीएच ऑपरेटरों, उपग्रह मोबाइल संचार (सैटेलाइट मोबाइल कम्युनिकेशन्स) और नयी पीढ़ी के ब्रॉडबैंड वीएसएटी सिस्टम्स की बढ़ती मांग पूरी की जा सके।
12वीं पंचवर्षीय योजना में अंतरिक्ष विभाग के लिए 39,750 करोड़ रूपये का परिव्यय रखा गया है। योजना के दस्तावेज में कहा गया है ‘‘कुल मिला कर 12वीं योजना अवधि में 59 मिशनों को अंजाम देने की योजना है जिसमें 33 उपग्रह मिशन और 25 प्रक्षेपण यान मिशन शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 12:55