Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 19:16
लंदन : वैज्ञानिकों ने उत्तरी लाओस में एक प्राचीन खोपड़ी की खोज की है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि मानव अफ्रीका से दक्षिणपूर्व एशिया पूर्व धारणा की तुलना में 20,000 साल पहले ही पहुंच गए थे ।
यह खोज बताता है कि आधुनिक मानव कम से कम 50,000 साल पहले दक्षिण पूर्व एशिया में बसे । खोज से इस बात के संकेत मिलते हैं कि पहले आधुनिक मानव पहले की धारणा के विपरीत दुनिया में बहुत पहले ही फैल गए। टेलीग्राफ की खबर में बताया गया कि एनामाइट पहाड़ियों की गुफा में पायी गई खोपड़ी 46,000 से 63,000 साल पुरानी है ।
अध्ययन दल की अगुवा डॉ. लॉरा शैकलफोर्ड ने बताया कि यह खासतौर पर आधुनिक मानव का प्राचीन जीवाष्म है और विशेषकर इस इलाके के हिसाब से प्राचीन हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 19:16