Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 11:05
वाशिंगटन : नासा की दूरबीनों से किए गए नए प्रेक्षणों ने खुलासा किया है कि यह पहली बार दर्ज किया गया कि सुपरनोवा कैसे पैदा हुआ था और किस प्रकार इसके अवशेष ब्रह्मांड में दूर दूर तक फैल गए थे।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसके स्पित्जर अंतरिक्ष दूरबीन और व्यापक अवरक्त सर्वे अन्वेषक (डब्ल्यूआईएसई) ने 2000 साल पुराने रहस्य को हल ढूंढ़ निकाला है, जब चीनी खगोलविज्ञानियों ने सितारे में विस्फोट को होते हुए देखा। इन नतीजों ने दिखाया कि सितारे में विस्फोट की घटना एक गहरी गुफानुमा जगह पर हुई थी जिसके कारण सितारे से निकलने वाले अवशेष सामान्य से कहीं ज्यादा तेजी से और काफी दूर तक बिखर गए।
उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के खगोलविज्ञानी और एस्ट्रोफिजिकल जर्नल के आनलाइन संस्करण में दूरबीन की खोज का विवरण देने वाले दल के प्रमुख विलियम्स ने कहा, ‘यह सुपरनोवा अवशेष काफी बड़ा, काफी तेज था। 2000 साल पहले हुआ यह सुपरनोवा सामान्य सुपरनोवा से दो से तीन गुना बड़ा था। अब हम इसके कारण को सटीक तौर पर जान गये हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 16:47