Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 19:54
लंदन : एक नए अध्ययन के अनुसार आधुनिक मानव का उद्भव पुरातत्वविदें की सोच से अलग करीब 44 हजार वर्ष पहले हुआ था। ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, इटली, नार्वे और अमेरिका के वैज्ञानिकों के एक दल ने दक्षिण अफ्रीका के बार्डर केव क्षेत्र में अनुसंधान किया और साक्ष्य एकत्रित किये जिससे यह बात सामने आती है कि मानव 44 हजार वर्ष पहले आभूषण और औजारों का इस्तेमाल करता था।
डेली मेल की खबर के अनुसार छेद किये पत्थर के साथ मिट्टी खोदने वाला उपकरण, जहर लगाने वाला औजार, शुतुरमुर्ग के अंडे के खोल और समुद्री सीप से बने आभूषण करीब 40 हजार वर्ष पुराने हैं ।
अधिकतर पुरातत्वविदों का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के सबसे पहले आधुनिक निवासी मानव शिकारी सान लोगों के सबसे पुराने निशान करीब 20 हजार वर्ष पहले के हैं।
वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता डा लुसिंडा बैकवेल ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में बार्डर केव में मिली पुरातात्विक सामग्री का काल निर्धारण और विश्लेषण से हमें यह प्रदर्शित करने में मदद मिली है कि सान लोगों की जीवनशैली को प्रदर्शित करने वाली सामग्री यहां पर करीब 44 हजार वर्ष रहने वाले निवासियों की संस्कृति और प्रौद्योगिकी का भी हिस्सा थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:54