5 मार्च को धरती के काफी करीब होगा मंगल - Zee News हिंदी

5 मार्च को धरती के काफी करीब होगा मंगल

नई दिल्ली:  इस महीने की पांच तारीख को आसमान में चमकता मंगल ग्रह धरती के सबसे करीब होगा। सर्दियों में आमतौर आसमान में पूरब की ओर लाल चमकने वाला गृह ही मंगल है। यह पांच मार्च को यह धरती के सबसे करीब पहुंच जाएगा।

 

साइंस पोपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्युनिकेटर्स एंड एडुकेटर्स के सीबी  भूषण देवगुन ने कहा, रात में आसमान में मंगल की चमक सभी तारों की चमक को फीकी कर देती है और यह अपने लाल रंग के कारण स्वत: ध्यान खींच लेता है। मध्य रात्रि में इसकी चमक सबसे तेज होगी। इसे बिना किसी चश्मे के देखा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 08:55

comments powered by Disqus