Last Updated: Monday, January 23, 2012, 03:46
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने कनाडा में एक अजीबोगरीब जीव की खोज की है जो आकार में ट्यूलिप के पौधे जैसा है और महासागर में 50 करोड़ साल पहले निवास करता था ।
एक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और रॉयल ओंटारियो म्यूजियम की एक टीम ने बताया कि मिडिल कैंब्रियन बर्गेस शेल में ये जीवाष्म पाया गया और खुलासा किया कि सिफुसौक्टम ग्रेगैरियम नामक जीव की विलक्षण पाचन प्रणाली होती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 09:40