70 वर्ष के हुए स्टीफन हॉकिंग - Zee News हिंदी

70 वर्ष के हुए स्टीफन हॉकिंग

 


लंदन : चिकित्सा विज्ञान को झुठलाते हुए मौजूदा समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भौतिकविदों में से एक स्टीफन हॉकिंग ने रविवार को अपनी 70वीं सालगिरह मनाई।

 
यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के प्रोफेसर के पास 12 मानद डिग्रियां हैं लेकिन अकादमिक उपलब्धियों से इतर वह चिकित्सा जगत के लिए भी अनुठे हैं । मोटर न्यूरोन की बीमारी से ग्रस्त होने के बाद डॉक्टरों ने 1963 में उन्हें कुछ ही महीनों का मेहमान बताया लेकिन हॉकिंग ने उसे गलत ठहरा दिया। एमियोट्रॉफिक लेटरल स्केलेरोसिस की स्थिति वाली इस बीमारी के शिकार लोग में महज पांच प्रतिशत एक दशक से ज्यादा जी पाते हैं। भौतिकविद हॉकिंग ने इन विपरीत परिस्थितियों में भी करीब आधी सदी का सफर पूरा किया जो विलक्षण है।

 
हॉकिंग ने कहा, ‘मैं खुशकिसमत रहा हूं कि मेरी स्थिति सामान्य के बजाए ज्यादा धीमी गति से आगे बढी लेकिन यह दिखाता है कि किसी को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं एएलएस को लेकर कैसा महसूस करता हूं।  इसका जवाब यह होता है, ज्यादा नहीं। मैं ज्यादा से ज्यादा सामान्य जीवन जीने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी स्थिति के बारे में ज्यादा नहीं सोचता या फिर अपनी रूकावटों पर पछताता भी नहीं हूं जो ज्यादा हैं भी नहीं।’

 

फिल्हाल यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में प्रायोगिक गणित विभाग के अनुसंधान निदेशक हॉकिंग ने 1979 से 2009 तक कैंब्रिज में गणित के लुकैसियन प्रोफेसर का पद भी संभाला था । इस पद पर आसीन होने वालों में सर आइजक न्यूटन शामिल हैं। तीन बच्चों के दादा हॉकिंग का अब भी नई चुनौतियों का सामना करना जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 20:58

comments powered by Disqus