Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 11:44
एजेंसी। अभी तक धरती पर 30 लाख से एक करोड़ के बीच वनस्पति और जीव जन्तुओं की प्रजातियां होने का अनुमान लगाया गया था जो निश्चित नहीं था. अब जीवन के विकास के तरीके को आधार मानकर एक नया आकलन किया गया है.
इस नए आकलन में कुछ नए आंकड़े भी सामने आया है. हमारी धरती पर लगभग 87 लाख प्रजातियां रहती हैं लेकिन हैरत की बात है कि अभी तक उनमें से 90 प्रतिशत को नहीं खोजा जा सका है.
‘द डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार दस साल की परियोजना ‘सेन्सस ऑफ मरीन लाइफ’ में 80 देशों के 2700 वैज्ञानिकों ने समुद्र में जीवन की विविधता का अध्यन कर यह निष्कर्ष निकाला है.
‘जर्नल पब्लिक लाइब्रेरी आफ साइंस बायलाजी’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार जिन प्रजातियों का पता लगा है वह स्तनधारी और पक्षियों जैसे मेरूदंडी हैं. बाकी जिन 75 लाख प्रजातियों का पता लगाया जाना है वह समुद्र में और भू-भाग में रहते हैं.
अध्ययन के बारे में आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के राबर्ट मे ने बताया कि मेरा मानना है कि धरती पर जीवन की विविधता का आकलन पूरा होने में करीब एक सदी का समय लग जाएगा.
अभी तक 87 लाख में से मात्र 12 लाख प्रजातियों का पता लगा है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि शेष का पता लगाया जा सकता है और अगली सदी तक उन्हें वर्गीकत किये जाने की उम्मीद है.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 17:14