Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 22:33
लंदन: अंग्रेजी का मशहूर शब्दकोश ‘हॉबसन-जॉबसन’ नए अवतार में सामने आ रहा है। इसमें कई भारतीय शब्दों को जगह मिल रही है।
रोएहम्पटन यूनिवर्सिटी की रीडर केट टेल्तचर ने हॉबस-जॉबसन पर आधारित रेडियो कार्यक्रम बनाने के लिए भारतीय मूल के कवि दलजीत बागरा के साथ हाथ मिलाया है।
यह शब्दकोष पहली बार 1886 में प्रकाशित हुआ था। इसमें अब कई भारतीय शब्दों को जगह मिल रही है। भारतीयों की ओर से इस्तेमाल शैंपू, अवतार, बंगलो, टिफिन, कुली, पायजामा, जिमखाना, बाजार, ठग, बरांडा, खाकी, निर्वाण, चटनी, पंडित और कई ऐसे शब्द हैं, जिनको इस शब्दकोश में स्थान दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 22:33