Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 18:38

मास्को : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की कक्षा को दुरुस्त करने के लिए रूसी अंतरिक्ष भारवाहक प्रोग्रेस एम-17एम के इंजन को चालू किया गया।
यह जानकारी रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रवक्ता ने दी। घात के कारण आईएसएस की कक्षा करीब एक मिलोमीटर बढ़ गई है।
दोबारा बल देने के बाद अंतरिक्ष स्टेशन की मुख्य कक्षा ऊंचाई पेरिगी पर 409.7 किलोमीटर, 406.6 किलोमीटर और एपोगी पर 423.1 किलोमीटर पर अवस्थित है।
पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के हिसाब से स्टेशन की कक्षा का समायोजन नियमित रूप से किया जाता है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष यानों को स्टेशन पर उतरने और वहां से वापस आने में सुविधा प्रदान करना और अंतरिक्ष कचरे से स्टेशन को बचाना है। हर रोज स्टेशन की ऊंचाई औसतन 100 मीटर कम हो जाती है।
इस समय कक्षा पुनर्संयोजन का उद्देश्य सोयुज टीएमए-60एम अंतरिक्षयान को वहां से वापसी की सुविधा प्रदान करना है। इसी यान से रूसी अंतरिक्ष यात्री नोवित्सकी और योवगेनी तारेल्किन के साथ-साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री केविन फोर्ड धरती पर वापस आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 18:38