Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 21:45
सिंगापुर : वैज्ञानिकों को इस बात के ताजा प्रमाण मिले हैं कि एशिया के लोगों को ज्यादा प्रभावित करने वाला ग्लूकोमा का एक प्रकार आनुवंशिक हो सकता है। वैज्ञानिकों ने इस बीमारी से जुड़े तीन नए जीन मिलने के बाद इस बात की संभावना जताई है।
प्राइमरी एंगल क्लोजर ग्लूकोमा (पीएसीजी) की बीमारी दुनिया में 1.5 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में लेती है। इस आबादी में एशिया की भागीदारी 80 फीसदी है। सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में पीएसीजी के साथ 1,293 स्थानीय लोगों को शामिल किया जबकि सिंगापुर के 8,025 कंट्रोल को भी इसमें शामिल किया गया। प्रमुख शोधकर्ता प्रो. आंग टिन ने एक बयान में कहा, ‘इससे ये प्रमाण मिलते हैं कि पीएसीजी के विकास में आनुवंशिक कारक काफी अहम भूमिका निभाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 21:45