Last Updated: Friday, March 22, 2013, 16:23

पेरिस: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक अंतरिक्ष में स्थित एक टेलीस्कोप ने बिग बैंग के बाद पैदा हुई चमक की बची-खुची किरणों की तस्वीर कैद कर ली है। बिग बैंग के करीब 3,80,000 साल पहले पैदा हुई चमक की यह अब तक की सबसे साफ तस्वीर है। बिग बैंग उस महाविस्फोट को कहा जाता है, जिसके कारण आज से 13.8 अरब वर्ष पहले ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई थी।
कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी में `दा काव्लि इंसीटयूट फॉर कॉस्मोलॉजी` के निदेशक और दूरबीन के एक प्रमुख शोधकर्त्ता जॉर्ज ईफ्स्टाथिऊ ने कहा, "ब्रह्मांड विज्ञान के शोधकर्त्ताओं के लिए यह तस्वीर एक सोने की खदान के समान है।"
ब्रह्मांड के नक्शा और उसके मूल रूप को जानने के लिए मई 2009 में एरियन 5 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में छोड़े गए इस प्लैंक टेलीस्कोप के द्वारा कई तस्वीरें मिली, लेकिन यह तस्वीर उन सभी से एक दम अलग है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 16:23