Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 22:23

न्यूयॉर्क : पुरुषों के लिए यह अहम खबर है और हो सकता है कि इसे पढ़ने के बाद उन्हें नजदीक के वैक्स पार्लर जाना पड़ जाए। एक नए अध्ययन में सामने आया है कि कम से कम 80 प्रतिशत महिलाएं बाल रहित चिकने सीने वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं।
स्लोवाकिया की त्रनाव यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें बालयुक्त सीने वाले पुरुष आकषर्क लगते हैं या ऐसे पुरुष जिनके सीने पर बाल नहीं हों। अध्ययन टीम ने पाया कि केवल 20 प्रतिशत महिलाएं ही रोमयुक्त सीने वाले पुरुषों को पसंद करती हैं, जबकि 80 प्रतिशत महिलाएं रोमरहित सीने वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं ।
विकासपरक जीव विज्ञानी इस तथ्य से हैरान हैं कि मानव के शरीर पर अब उतने बाल नहीं हैं, जितने कि हमारे आदि पूर्वजों के हुआ करते थे। मानव के शरीर पर कम रोम होने का एक आम सिद्धांत यह है कि बहुत पहले महिलाएं जूं और अन्य खून चूसने वाले गंदे परजीवियों से बचने के लिए कम बाल वाले पुरुषों को वरीयता दिया करती थीं।
लेकिन नया अध्ययन कहता है कि बाह्य परजीवियों से बचने की यह तथाकथित परिकल्पना मानव शरीर में बालों के कम होने को परिभाषित नहीं कर सकती। त्रनावा यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान के प्रोफेसर पावोल प्रोकोप ने लाइवसाइंस से ई मेल के जरिए कहा, विकासपरक दृष्टिकोण के अनुसार बाल रहित पुरुषों को खासकर उन क्षेत्रों (संस्कृतियों) में वरीयता मिलनी चाहिए जहां परजीवियों का खतरा ज्यादा है, इसका मतलब हुआ भूमध्य रेखा क्षेत्र, जहां परजीवी सबसे ज्यादा होते हैं। उन्होंने कहा, हमने केवल दो देशों की तुलना की जो परजीवी खतरे के मामले में भिन्न थे, लेकिन हमें महिलाओं की पसंद में कोई अंतर नजर नहीं आया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:23