Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:49

वाशिंगटन : शोधकर्ताओं ने साही जैसे कांटे, तोते जैसी चोंच और चमगादड़ जैसे दांतो वाले छोटे डायनासोर की एक प्रजाति को पहचाना है। इस प्रजाति के ‘जुरैसिक पार्क’ में छोटी भूमिका होने की बात कही जा रही है।
इस खोज को ऑनलाइन जर्नल ‘ज़ू कीज़’ में कल प्रकाशित किया गया है। शिकागो यूनिवर्सिटी में डॉयनासोर विशेषज्ञ पॉल सेरेनो ने इस खोज को अंजाम दिया है। सेरेना ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया कि जैसे ही उन्होंने इस नमूने को देखा उन्हें पता लग गया था कि डायनासोर की ऐसी प्रजाति है जिसे खोजा नहीं गया है।
इसके बाद से ही विशेषज्ञ इस नमूने के जरिये शोध में लग गये कि यह कैसा दिखता होगा। सेरेनो ने इसे ‘पेगोमैस्टक्स अफ्रीकानस’ नाम दिया है जिसका अर्थ है ‘अफ्रीका की बड़ी घाटी’। सेरेनो के अनुसार यह डॉयनासोर 61 सेंटीमीटर से छोटा था और इसका वजन एक बिल्ली से भी कम था। सेरेनो के अनुसार यह 20 करोड़ साल पहले इस धरती पर रहा होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:49