Last Updated: Friday, June 28, 2013, 22:02

लंदन : अब तीन अलग-अलग आनुवंशिक माता-पिता से बच्चों का जन्म संभव हो सकेगा। तीन अलग-अलग माता-पिता से बच्चों को जन्म देने की अनुमति देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह ऐतिहासिक फैसला किया है। इस कानून के व्यवहार में आ जाने पर बीमारियों के इलाज
में भी मदद मिलेगी।
समाचार पत्र ‘द मिरर’ के मुताबिक गर्भधारण के इस नए कानून पर लोगों की राय जानने के लिए दिशानिर्देशों को इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा और इसके बाद संसद में इस पर चर्चा की जाएगी।
सांसद यदि इस कानून को नैतिक रूप से स्वीकार्य पाते हैं तो इससे जेनेटिक संबंधी बीमारियों का इलाज कम समय में हो सकेगा। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष ‘तीन माता-पिता’ से करीब 10 बच्चों का जन्म हो सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 20:18