अब आइंस्टीन के ब्रेन को कर सकते हैं डाउनलोड!

अब आइंस्टीन के ब्रेन को कर सकते हैं डाउनलोड!

अब आइंस्टीन के ब्रेन को कर सकते हैं डाउनलोड!
लंदन : भौतिकी में क्रांति लाने वाले वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के मस्तिष्क को अब 9.99 डॉलर में आईपैड एप्लिकेशन के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है। विशेष एप्लिकेशन को अभी शुरू किया गया है। यह आइंस्टीन के मस्तिष्क की विस्तृत छवि को वैज्ञानिकों के लिए पहले की तुलना में अधिक सुलभ बनाने का वादा करता है।

वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंट डॉट आईई’ की रिपोर्ट के अनुसार 1955 में आइंस्टीन की मृत्यु के बाद उनके मस्तिष्क के स्लाइस से बनाए गए करीब 350 कमजोर और बहुमूल्य स्लाइडों की फंडिंग शिकागो में विकसित किए जा रहे एक चिकित्सा संग्रहालय को दी गई थी।

यह एप्लिकेशन अब शोधकर्ताओं और नौसिखुओं को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक के मस्तिष्क में झांकने की अनुमति देगा मानो वे माइक्रोस्कोप के जरिए देख रहे हों। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 12:55

comments powered by Disqus