अब आएगा कागज की तरह पतला स्मार्टफोन

अब आएगा कागज की तरह पतला स्मार्टफोन

अब आएगा कागज की तरह पतला स्मार्टफोनवाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ग्राफीन की मदद से ऐसा स्मार्टफोन विकसित किया जाएगा जो कागज की तरह पतला और लचीला होगा। ग्राफीन को इस्पात से भी 100 गुना मजबूत माना जाता है। इसकी मदद से बनने वाला स्मार्टफोन आईटी की दुनिया में एक क्रांति साबित हो सकता है।

यह स्मार्टफोन बेहद लचीला और पारदर्शी किस्म का होगा। अमेरिकी केमिकल सोसायटी’ ने इसको स्पष्ट किया है कि स्मार्टफोन के क्षेत्र में ग्राफीन का इस्तेमाल कितना बेहतरीन हो सकता है। हीरा और कोयला की तरह ग्राफीन भी पूरी तरह से कार्बन के जरिए बना होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ग्राफीन के कार्बन अणु दो अलग अलग दिशाओं में होते हैं और इसी कारण यह बेहद मजबूत और लचीला होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 00:01

comments powered by Disqus