अब आपका ही फोन बन जाएगा आपका जासूस

अब आपका ही फोन बन जाएगा आपका जासूस

अब आपका ही फोन बन जाएगा आपका जासूस
लंदन : अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों ने एक ऐसा ऐप्लीकेशन तैयार किया है, जिससे आपके मोबाइल के कैमरे को साइबर अपराधियों के लिए एक जासूसी उपकरण बना देगा और आपके घर की तस्वीरों, चेकबुक और अन्य गुप्त जानकारियों को साइबर अपराधियों तक पहुंचा देगा।

इस ऐप्लीकेशन के जरिये सॉफ्टवेयर की मदद से यह आपके घर का थ्री डी मॉडल भी तैयार कर देगा जिससे हैकर आपके घर के कमरों का अध्ययन कर सकते हैं और आपकी कीमती चीजों पर नजर रख सकते हैं। डेली मेल के अनुसार, ‘पलाएसरेडर’ नाम के इस ऐप्लीकेशन को अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों ने तैयार किया है। इसे तैयार कर वह दिखाना चाहते हैं कि साइबर अपराधी भविष्य में अपराध को कैसे अंजाम दे सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 10:22

comments powered by Disqus