अब एलएनजी के जरिये ट्रेनों को चलाने की तैयारी

अब एलएनजी के जरिये ट्रेनों को चलाने की तैयारी

अब एलएनजी के जरिये ट्रेनों को चलाने की तैयारी नई दिल्ली : अगर सारी चीजें योजना के मुताबिक हुईं तो जल्द ही आपको तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से चलती रेलगाड़ियां देखने को मिल सकती हैं।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (आरडीएसओ) का बनाया प्रतिमान अगर कारगर साबित हो जाता है तो रेल विभाग की ऐसे 20 एलएनजी आधारित रेल इंजन बनाने की योजना है।

मंत्रालय का अनुमान है कि अगर भारतीय रेल अपने डीजल इंजनों के लिए ईंधन के रूप में पूरी तरह से प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करती है तो उसका संचालन खर्च 50 फीसदी तक की कम हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 12:22

comments powered by Disqus