अब जैल ही दाढ़ी बढ़ने से रोकेगा - Zee News हिंदी

अब जैल ही दाढ़ी बढ़ने से रोकेगा

लंदन : अभी तक आपने जैल से शेव करने की ही बात सुनी होगी पर अब  जल्द ही दाढ़ी बनाना गुजरे जमाने की बात हो सकती है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जैल बनाने का दावा किया है जो व्यक्ति को दाढ़ी बनाने के झंझट से मुक्ति दिला सकता है।

 

पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि जैल के परीक्षण के शुरुआती नतीजों से पता चला है कि यह दाढ़ी की बढ़त को रोक देता है। यह महिलाओं के पैरों से भी अवांछित बालों को हटा सकता है।

 

यह जैल सिडोफोविर नामक एक दवा से बना है जिसका इस्तेमाल एड्स के इलाज में बड़े पैमाने पर होता है।
बहरहाल डॉक्टरों को लगता है कि जो पुरुष इसका इस्तेमाल करेंगे उनमें इस दवा के कारण एलोपेसिया या बालों की बढ़त में कमी हो सकती है।

 

डेली मेल के अनुसार हाल के शोधों में वैज्ञानिक यह जानने के इच्छुक हैं कि यदि एक प्रतिशत या तीन प्रतिशत के अनुसार इस दवा को विभिन्न सांद्रण में तैयार किया जाए तो क्या बालों की वृद्धि पूरी तरह रुक सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 16:28

comments powered by Disqus