अब नितंब बयां करेगा आपका झूठ - Zee News हिंदी

अब नितंब बयां करेगा आपका झूठ

लंदन : आपके होंठ भले ही झूठ बोल दें लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि नितंब कभी झूठ बयां नहीं कर सकते। जी हां, आपके चलने की अदा आपके मिजाज, स्वास्थ्य और यहां तक कि आप झूठ बोल रहे हैं या नहीं, इस सब का भेद खोल सकती है।

 

स्वानसी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज का दावा किया है कि व्यक्ति के चलने का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर यह बताया जा सकता है कि वह सच बोल रहा है या नहीं और उसकी भावनाओं का भी पता चल सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन सूक्ष्म चालों का उपयोग कर व्यक्ति के गिरने से पहले के आसार को भी भांपा जा सकता है।

 

द संडे टेलीग्राफ के मुताबिक, अध्ययन दल के ने एक ऐसा यंत्र विकसित किया है जो हर सेकेंड 100 चालों को रिकॉर्ड कर सकता है। इसे बेल्ट मे लगा सकते हैं या टखने पर पहन सकते है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 20:53

comments powered by Disqus