Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 13:46

नई दिल्ली : भारतीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कलम के आकार का बिना सुई का दवा देने वाला उपकरण विकसित किया है जो सुपरसोनिक शाक वेव्स के जरिए शरीर में दवा पहुंचा सकता है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में इस बिना सुई के टीकाकरण प्रणाली उपकरण का सफल परीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायलोजी और सेल बायोलोजी तथा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभागों के हाइपरसोनिक और शॉक वेव्स लैब ने मिलकर विकसित किया है।
थरूर ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चूहों में टाइफाइड का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया। उन्होंने बताया कि आईआईएस एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसने दुनिया में पहली बार सुपरसोनिक शॉक वेव तकनीक के माध्यम से इस प्रकार का उपकरण तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस उपकरण के कई फायदे हैं। इसके जरिए बिना दर्द के टीका लगाया जा सकता है और इसे लाना ले जाना भी आसान है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 13:46