Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 23:10

नई दिल्ली : क्या आप यह जानना चाहते हैं कि रात में आपने कितनी नींद ली? यदि हां, तो अब आपके पास एक उपकरण की सुविधा है, जो आपको अपनी नींद को मापने में मदद करेगा। इसमें कोई तार नहीं लगा हुआ है। इसे गीयर4 ने लांच किया है और उपकरण का नाम है `रिन्यू स्लीप क्लॉक`। यह आपको नींद और जीवनशैली में सुधार के तरीके भी सुझा सकता है।
पहले के उपकरणों की तरह इस उपकरण में आपको तार वाले किसी चीज को पहनने की जरूरत नहीं होती है। आप बस आईपॉड, आईपैड या आईफोन में इसे लगाइए और काम चालू। विशेष माइकेल बेरुस ने एक बयान में कहा कि यह अपनी नींद को मापने का सबसे आसान तरीका है। उपकरण में लगा सेंसर यह पता लगा लेता है कि आप नींद में हैं या नहीं या आप हल्की नींद में हैं या गहरी नींद में। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 23:10