अब स्तन कैंसर के पूर्वानुमान का परीक्षण संभव

अब स्तन कैंसर के पूर्वानुमान का परीक्षण संभव

अब स्तन कैंसर के पूर्वानुमान का परीक्षण संभवलंदन : वैज्ञानिकों ने एक नये किफायती परीक्षण का पता लगाया है जो सटीक पूर्वानुमान लगा सकता है कि क्या एक बार सर्जरी होने के बाद फिर से स्तन कैंसर हो सकता है।

इस सफलता का दावा करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि इस परीक्षण की वजह से कई महिलाएं कीमोथेरेपी की अग्निपरीक्षा से बच सकती हैं।

इस परीक्षण पर 120 पाउंड यानी करीब 10,500 रूपये का खर्च आने का अनुमान है। समझा जाता है कि इस साल के अंत तक इस परीक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस परीक्षण में जिस प्रौद्योगिकी का उपयोग होता है वह लगभग सभी एनएचएस प्रयोगशालाओं में उपलब्ध है।

अनुमान है कि इस परीक्षण से स्तन कैंसर के बेहद आम प्रकार एस्ट्रोजन पॉजिटिव (ईआर प्लस) के दोबारा होने के खतरे का पता लगाया जा सकता है।

वर्तमान में जिन महिलाओं को स्तन कैंसर का पता चलता है उनमें से करीब आधी महिलाओं को सर्जरी के बाद इस बीमारी के दोबारा होने की समस्या से बचने के लिए कीमोथेरेपी करानी पड़ती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 14:31

comments powered by Disqus