Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:02
बीजिंग: चीन में एक अरबपति से शादी रचाने वाली एक महिला ने एक ट्यूटोरियल शुरू किया है, जिसमें वह दूसरी युवतियों को सिखाती है कि अमीर पति कैसे हासिल किया जा सकता है। समाचार पत्र शंघाई डेली के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू की इस कक्षा में शामिल होने का खर्च 10 हजार युआन (1,600 डॉलर) है।
एक 42 वर्षीय महिला सू फी कक्षा लेती है। इस कक्षा में युवतियों से वादा किया गया है कि उन्हें अमीर लोगों के सम्पर्क में आने का मौका दिया जाएगा।
सू फी कहती हैं कि 37वें वर्ष में उसने एक अरबपति पति हासिल किया।
सात साल पहले गुंगडोंग प्रांत के शेंजेन में कक्षा सफल रही थी और 100 से अधिक युवतियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।
महिला अपनी चेलियों को बहुत सारी शिक्षाओं में से एक में यह बताती हैं कि यदि वह अमीर पति खोजना चाहती हैं तो पहले उसे सीखना चाहिए कि अमीरों के शौक क्या-क्या होते हैं और वे कहां-कहां जाया करते हैं। उसके बाद युवतियों को उन जगहों पर जाना चाहिए और ऐसा दिखाना चाहिए कि संयोगवश उनकी मुलाकात किसी अमीर से हो रही है और संयोगवश उनके शौक समान हैं।
एक अन्य शिक्षा में से एक यह है कि यदि कोई अरबपति उन्हें दो साल तक सम्बंध रखने के बाद भी शादी नहीं कर रहा है, तो शादी की सम्भावना नहीं है। एक अन्य शिक्षा में से यह है कि अंतरंग सम्बंध दो महीने के बाद ही बनाने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:02