अमेरिका ने रॉकेट एंटेयर्स का जमीनी परीक्षण किया पूरा

अमेरिका ने रॉकेट एंटेयर्स का जमीनी परीक्षण किया पूरा

अमेरिका ने रॉकेट एंटेयर्स का जमीनी परीक्षण किया पूरा वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजे जाने के अभियान के अंतर्गत अमेरिका ने एक मध्यम आकार के रॉकेट का जमीनी परीक्षण पूरा कर लिया है। वर्जीनिया स्थित कंपनी ऑर्बिटल साइंस कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, एंटेयर्स के 29 सेकंड के हॉट फायर परीक्षण के शुरुआती विश्लेषण से मालूम होता है कि इसके इंजन और ईंधन प्रणाली पूरी तरह काम कर रहे थे।

परीक्षण से प्राप्त परिणामों के आधार पर कहा जा सकता है कि रॉकेट अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार है, जो मई में होने वाला है।

एंटेयर्स का हॉट फायर परीक्षण 14 फरवरी को ही होना था लेकिन नाइट्रोजन रिसाव के कारण 1.4 सेकंड पहले परीक्षण रोक दिया गया था।

एंटेयर्स 5,000 किलोग्राम का भार वहन कर सकता है।

इस रॉकेट से नासा के लिए एक मानवरहित अंतरिक्ष यान `सिग्नस` को नासा के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 13:44

comments powered by Disqus