अल्जाइमर्स को धीमा कर सकती है रक्तचाप की दवा

अल्जाइमर्स को धीमा कर सकती है रक्तचाप की दवा

अल्जाइमर्स को धीमा कर सकती है रक्तचाप की दवालंदन : वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि रक्तचाप की दवाओं में मस्तिष्क की शक्ति का क्षरण कम करने और यादाश्त खोने की समस्या से बचाने की काफी संभावनाएं हैं। लंदन के इंपीरियल कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि ‘पाराजोसिन’ नामक दवा से अल्जाइमर्स का संकेत दे रहे चूहों की यादाश्त बचाने में मदद मिली थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले हुए अध्ययनों में भी यह पता चला था कि कैसे रक्तचाप की दवाएं अल्जाइमर्स को होने और उसे बढ़ने से रोक सकती हैं। इस अध्ययन के परिणाम ‘न्यूरोबायोलॉजी ऑफ एजिंग’ नामक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 11:23

comments powered by Disqus