असाधारण याददाश्त के लोगों का मस्तिष्क अलग

असाधारण याददाश्त के लोगों का मस्तिष्क अलग

वाशिंगटन: अपने जीवन के हर पल को आसानी से स्मरण कर लेने वाले लोगों का अन्य लोगों की तुलना में अलग तरह का मस्तिष्क होता है।एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

‘साइंस डेली’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया इरवीन वैज्ञानिकों ने असाधारण लोगों के समूह के मस्तिष्कों और मानसिक प्रक्रियाओं में चौंकाने वाला अंतर पाया। ये लोग 10 साल की आयु के बाद से अपने जीवन के हर पल को आसानी से याद कर सकते थे।

न्यूरोबायोलॉजी ऑफ लर्निंग एंड मोमोरी के जुलाई अंक में इस असमान्य क्षमता को करीब एक दर्जन लोगों में पाया गया।
जर्नल के मुताबिक शोधार्थियों ने 500 से अधिक लोगों का परीक्षण किया, जिनके बारे में माना जाता था कि उन्हें अपने जीवन की घटनाएं अच्छी तरह से याद होंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 13:07

comments powered by Disqus