Last Updated: Monday, November 28, 2011, 12:00
लंदन : वैज्ञानिकों ने एक बड़ी उपलब्धि के तहत उन जीन के पता लगाने का दावा किया है जो मल्टीपल मायलोमा के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि इस जीन की मौजूदगी से अस्थि मज्जा के इस किस्म के कैंसर के होने की संभावना 30 प्रतिशत बढ़ जाती है।
डेली मेल के अनुसार, वैज्ञानिकों को यह पहले से ही जानकारी है कि ठीक नहीं किए जा सकने वाले इस कैंसर के रोगियों के परिजनों को यह रोग होने का जोखिम ज्यादा होता है लेकिन अब तक इसके पीछे जिम्मेदार जीन की पहचान नहीं हो पाई थी।
इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के प्रोफेसर गारेथ मोरगन के नेतृत्व में एक दल ने मल्टीपल मायलोमा के 1675 रोगियों के डीएनए पर अध्ययन कर इस जीन का पता लगाया है। फिलहाल इस रोग का कोई इलाज नहीं है लेकिन कीमोथिरेपी अैर अस्थिमज्जा प्रतिरोपण से इस रोग की बढ़वार पर रोक लगाई जा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 19:30